साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर स्कूली विद्यार्थियों व कोचिंग संस्थानों सहित आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। रोहतक पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने विभिन्न स्थानों पर आमजन को, थाना कलानौर की टीम ने गांव गुढाण व कलानौर क्षेत्र में, थाना अर्बन एस्टेट की टीम ने कोचिंग संस्थान व थाना लाखनमाजरा टीम ने गांव इन्द्रगढ़ में विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराधों व इससे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया।

पुलिस टीम द्वारा लोगों को बताया गया कि डिजिटल क्रांति के इस युग में अधिकतर काम ऑनलाइन किए जाते हैं और डिजिटल संसार में सक्रिय अपराधी साइबर अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे है। अपराधियों द्वारा आमजन को लालच देकर जाल मे फंसाया जाता है और ठग लिया जाता है। अपराधी आसान तरीके से पैसे कमाने के मैसेज के साथ लिंक भेजते हैं और लिंक क्लिक करने पर वाट्सएप मैसेज द्वारा रजिस्टर्ड होने के लिये उकसाया जाता है। जैसे ही रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो उसके अकाउंट में 100 रुपये भेजे जाते हैं। उसके बाद कहा जाता है कि अगर वह आगे भी उनका बताया टास्क पूरा करेंगे तो उन्हें कमीशन के तौर पर पैसे मिलेंगे। इस प्रकार लालच में फंसा कर उसके खाते से लाखों रुपये हड़प लिये जाते हैं।

उपस्थित जन को बताया गया कि वे अपनी ईमेल व सोशल मीडिया अकाउंट पर टू स्टेप फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करें। अनजान वीडियो कॉल को न स्वीकारें। फर्जी आईडी न बनाएं, यह एक दंडनीय अपराध है। आमजन से अपील की गई कि सतर्कता रखने के बावजूद भी किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर हेल्प डेस्क नंबर 1930, डायल 112 या अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दें। साईबर क्राइम पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराए।