रिटेल आउटरीच कार्यक्रम में पीएनबी ने ग्राहकों को दिए स्वीकृति पत्र

रिटेल आउटरीच कार्यक्रम में पीएनबी ने ग्राहकों को दिए स्वीकृति पत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सेक्टर 1 मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित रिटेल आउटरीच कार्यक्रम में उद्योगपति जगमोहन मित्तल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान पीएनबी के महाप्रबंधक एनवीएसपी रेड्डी, उप महाप्रबंधक सुरेश शर्मा व रोहतक मंडल प्रमुख आरजू परवीन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि जगमोहन मित्तल ने पीएनबी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और साथ में बैंक व ग्राहक सेवा की बेहतरी के लिए सुझाव भी दिये। महाप्रबंधक एनवीएसपी रेड्डी ने मंडल के कार्मिकों की कार्यशैली की सराहना करते हुए और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया। मंडल प्रमुख आरजू परवीन ने आभार व्यक्त करते हुए बेहतर ग्राहक सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। बैंक कर्मियों द्वारा रिटेल उत्पादों की जानकारी दी व 50 ग्राहकों को मौके पर ही स्वीकृति पत्र दिये।