हिंदू कॉलेज में प्रतिज्ञा एवं ई-प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में प्रतिज्ञा तथा ई-प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नशा विरोधी जागरूकता प्रकोष्ठ और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
सभी विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने “नशा मुक्त भारत” की प्रतिज्ञा ली और समाज से नशे को मिटाने एवं नशा मुक्त वातावरण के निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने ई-प्रतिज्ञा पोर्टल के माध्यम से भी डिजिटल रूप में ई-प्रतिज्ञा ली और प्रमाण-पत्र प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी कुमारी के दिशा निर्देशन में किया गया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों को नशामुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।