निगम पार्षद की अगुआई में पौधारोपण आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय 132 केवी बिजली घर के निकट स्थित श्मशान भूमि प्रांगण में नगर निगम के वार्ड नंबर 8 की पार्षद अंजू सैनी के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान चलाया गया। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान के दौरान त्रिवेणी सहित नीम, जामुन, गुलमोहर, आंवला, पिलखन आदि के लगभग 80 पौधे लगाए गए।
पार्षद अंजू सैनी ने उपस्थित जन को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक छायादार अथवा फलदार पौधा अवश्य लगाए और इसकी उचित देख रेख भी करे। इस दौरान आर.पी. सैनी, बलजीत सैनी, संजय सैनी, बसंत, रामनिवास फौजी, सुखबीर, दीपक सैनी, वरुण सैनी आदि मौजूद रहे। सभी ने पौधारोपण और लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।