राजकीय महाविद्यालय, सांपला में पौधारोपण अभियान चलाया
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में शनिवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ परमभूषण आर्य ने विद्यार्थियों को जीवन में वृक्षों का महत्व समझाते हुए ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों ने शपथ ली कि जो भी पौधा लगाएंगे उसका एक साल तक ध्यान भी रखेंगे। इस दौरान कॉलेज एनएसएस प्रभारी डा. दीपक लठवाल और डॉ. जयपाल सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Girish Saini 

