बीमारियों की रोकथाम और पुनर्वास की दिशा में भी अत्यंत उपयोगी है फिजियोथेरेपी: कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा

बीएमयू में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न।

बीमारियों की रोकथाम और पुनर्वास की दिशा में भी अत्यंत उपयोगी है फिजियोथेरेपी: कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं आमजन में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और फिजियोथेरेपी के महत्व से अवगत कराना था।

 

इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुनारिया में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन, विवि परिसर में शतरंज व टेबल टेनिस प्रतियोगिता, फूलों का गुलदस्ता निर्माण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके अलावा एकल एवं समूह नृत्य व गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

समापन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने कहा कि आज के समय में जब जीवनशैली संबंधी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, तब फिजियोथेरेपी न केवल उपचार का एक प्रभावी माध्यम है, बल्कि यह बीमारियों की रोकथाम और पुनर्वास की दिशा में भी अत्यंत उपयोगी है। इस दौरान डीएसडब्ल्यू डॉ. सुधीर मलिक सहित अन्य अधिकारी व प्राध्यापक मौजूद रहे।