कोरोना से बचने के लिए लोगों को लापरवाह नहीं होना चाहिए: डॉ अरुण मित्रा 

कोरोना से बचने के लिए लोगों को लापरवाह नहीं होना चाहिए: डॉ अरुण मित्रा 

लुधियाना: इंडियन डॉकटरज फार पीस  डिवैल्पमैंट (आई डी पी डी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ। अरुण मित्रा ने पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते  हुए लोगों से किसी भी तरह की ढील न वरतने की अपील की है। पिछले समय में मामलों में गिरावट के कारण लोगों में  लापरवाही हुई है, लेकिन अब लापरवाह होने का समय नहीं है। वायरस उन लोगों में फिर से उभरे हैं जिन्हें  पहले भी कोरोना हुआ  था। इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि छोटी सावधानियां बहुत बड़ी होती हैं जैसे कि छह फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखना, हमेशा मास्क पहनना, बिना किसी कारण के घर से बाहर न निकलना और 20 सेकंड तक बार-बार हाथ धोना और जहां हाथ धोना संभव नहीं हो, वहां सैनेटाईज करें। अत्यावश्यक काम से घर से बाहर निकलें और अनावश्यक भीड़ में न जाएं। "लोगों को टीका लगवाना चाहिए क्योंकि यह बीमारी की गंभीरता को कम करता है और जीवन बचाता है," उन्होंने कहा।