पी.सी.सी.टी.यू  द्वारा तन्खाह न मिलने पर सैक्रेटरी हॉयर एैजुकेशन व अफसरशाही के अडिय़ल रविये के खिलाफ पंजाब में धरना प्रदर्शन

पी.सी.सी.टी.यू  द्वारा तन्खाह न मिलने पर सैक्रेटरी हॉयर एैजुकेशन व अफसरशाही के अडिय़ल रविये के खिलाफ पंजाब में धरना प्रदर्शन

जालन्धर: पंजाब चंडीगढ़ कॉलज टीचर यूनियन (पीसीसीटीयू) के पदाधिकारियों पीसीसीटीयू के प्रधान डॉø ब्रह्मदेव शर्मा, जनरल सैक्रटरी प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, डा. घनश्याम देव-उप-प्रधान, डा. तरसेम सिंह भिंडर-जीएनडीयू एरिआ सेक्रेटरी, डॉø विनय सोफत-पूर्व महासचिव व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि पंजाब के कालेजों के स्टाफ की सैलेरी ग्रांट मार्च व अपै्रल महीने की अभी तक लांभित है । जिससे कि कोविड-19 नैशनल क्राईसिस के चलते प्राध्यापकों को अपने जीवन यापन में मुश्किल आ रही है । बड़े दु:ख की बात है कि पीसीसीटीयू के बार-बार माँग पत्र भेजने के बावजूद सैक्रेटरी हॉयर एैजुकेशन पंजाब तीन महीनों से इस फाईल को लाल फीता शाही नीति के अन्तर्गत दबा कर बैठे हैं जिससे कि कालेजों के प्राध्यापकों को बिना तन्खाह के गुजारा करना पड़ रहा है जो कि बहुत ही निन्दीय है । दूसरी तरफ पंजाब के हॉयर एैजुकेशन मंत्री त्रिप्त रजिन्दर सिंह बाजवा प्राध्यापकों की माँगों को हमेशा सुनकर उस पर तुरंत कार्यवाही करते रहे हैं परन्तु विडंबना है कि हॉयर एैजुकेशन डिपार्टमैंट चण्डीगढ़ के पदाधिकारी हमेशी से ही अपने लाल फीता शाही एवं लेट लतीफी रविये के कारण समस्त प्राध्यापक वर्ग को परेशान करने में यकीन रखते हैं जिसका पीसीसीटीयू ने भारी विरोध करते हुए पंजाब भर के कालेजों में 22 और 23 जुलाई को 12 से 1 बजे तक 1 घण्टे का धरनाप्रदर्शन किया तथा माँगे न माने जाने पर इस धरनाप्रदर्शन को ओर भी तेज किये जाने का एैलान किया । 
पीसीसीटीयू द्वारा पंजाब के विभिन्न कालेजों में हॉयर एैजुकेशन सैक्रेटरी व अफसरशाही के खिलाफ धरनाप्रदर्शन