पीसीसीटीयू एवं प्रिंसीपल फेडरेशन जीएनडीयू द्वारा एम सेवा एप्प का विरोध व उच्च शिक्षा मंत्री से मीटिंग की मांग

पीसीसीटीयू एवं प्रिंसीपल फेडरेशन जीएनडीयू द्वारा एम सेवा एप्प का विरोध व उच्च शिक्षा मंत्री से मीटिंग की मांग
लायलपुर खालसा कॉलेज में पीसीसीटीयू और प्रिंसीपल फेडरेशन के अहुदेदार मीटिंग करते हुए। 

जालन्धर, 15 अप्रैल, 2022:प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा- जनरल सेक्रेटरी, पीसीसीटीयू ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब एवं चंडीगड़ कालेज यूनीयन, पंचरज यूनीयन और प्रिंसीपल फेडरेशन गुरू नानक देव यूनीवर्सिटी की आज विशेष मीटिंग लायलपुर खालसा कॉलेज, जालन्धर में हुई जिसमें पीसीसीटीयू के प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा- जनरल सेक्रेटरी, विमेन विंग पंजाब कनवीनर-प्रो. अश्मीन कौर, जिला प्रधान-प्रो. संजीव धवन, प्रिंसीपल फेडरेशन के प्रधान- डा. गुरपिंदर सिंह समरा, जनरल सेके्रटरी- डा. कुलवंत सिंह रंधावा, प्रिं तरसेम भिंडर, प्रिं. डा. अजय सरीन, प्रिं. प्रो. सलिल ऊपल शामिल हुए जिन्होंने सरवसम्मति से हाईर एजूकेशन सेक्रेटरी के तुगलकी फरमान एम- सेवा एप्प से सम्बन्धित चिट्ठी जो कॉलेज को भेजी गई है का पुरज़ोर विरोध जताया और पंजाब सरकार से मांग की कि ऐसे तानाशाही फरमान जारी करने वाले हाईर एजूकेशन सेक्रेटरी से पूछा जाए कि इस सम्बन्धित फरमान जारी करने से पहले क्या उन्होंने प्रिंसीपल फेडरेशन जां पीसीसीटीयू के नुमाईंदों से कोई मीटिंग की है? डा. सुखदेव सिंह रंधावा और प्रिं. गुरपिंदर सिंह समरा ने कहा कि पीसीसीटीयू और प्रिंसीपल फेडरेशन एम- सेवा एप्प का विरोध करती है तथा पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री से मांग करती है कि इन दोनो यूनीयन के अहुदेदारों  तुरंत मीटिंग करें अन्यथा वह राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।