मेट्रो विस्तारीकरण की राह अब होगी और भी आसान, जल्द शुरु होगा काम: डॉ अरविंद शर्मा
पूर्व सांसद ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दी बधाई, मेट्रो विस्तारीकरण पर की चर्चा।
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने मेट्रो विस्तारीकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से चर्चा की और उन्हें बधाई भी दी। पूर्व सांसद ने उम्मीद जताई कि आसौदा से सांपला और फिर रोहतक व बादली से झज्जर तक मेट्रो विस्तारकरण की उम्मीद बढ़ गई है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के पास ही मेट्रो से जुड़ा महत्वपूर्ण मंत्रालय है। साथ ही उन्होंने कहा कि रीजनल रेल ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) फेस दो का कार्य भी जल्द से जल्द शुरू होगा, जिसका सीधा लाभ रोहतक लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हरियाणा को मिलेगा।
मंगलवार को ये जानकारी देते हुए डॉ सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने बहादुरगढ़ से लेकर आसौदा तक हरियाणा में मेट्रो विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को मंजूरी दे रखी है। मेट्रो संबंधी मंत्रालय केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के पास है, इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरु होगा और विस्तारीकरण की भी खबर मिलेगी।
पूर्व सांसद ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को बधाई देते हुए खुशी जाहिर कि उन्हें ऊर्जा, आवास तथा शहरी विकास मंत्रालय जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार राष्ट्र निर्माण के कार्यों तेजी से करने के लिए वचनबद्ध है और यह निरंतर यूं ही अपना कार्य करती रहेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मजबूती से कार्य में जुट गई है और पूरे प्रदेश में एक समान तेजी से विकास कार्य होंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा की हार का जवाब भी भाजपा का एक-एक समर्पित कार्यकर्ता लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नौ की नौ विधानसभा सीटों को जीत कर देगा।
Girish Saini 

