देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में पलक प्रथम

देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में पलक प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में द्वितीय हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। 

कार्यक्रम आयोजक सीटीओ सुमन कुमारी ने बताया कि इस दौरान आयोजित देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में पलक ने प्रथम, हेमा ने दूसरा और स्नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कैडेट्स को देशप्रेम की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।