नवागंतुक छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा नवागंतुक छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि हार्टफुलनेस संस्था से ब्रिगेडियर महा सिंह हुड्डा ने अपनी टीम के साथ छात्राओं को ध्यान विधि की जानकारी दी और अभ्यास करवाया। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने मुख्य अतिथि एवं नवागंतुक छात्राओं का स्वागत किया। मंच संचालन सोफिया ने किया। डॉ. दीपिका ने पीपीटी प्रस्तुत की।
एनएसएस, एनसीसी, वीमेन सेल, सोशल आउटरीच, वाईआऱसी आदि प्रकोष्ठों के प्रभारियों ने प्रकोष्ठ गतिविधियों की जानकारी दी। नवागंतुक छात्राओं को खेल, पुस्तकालय, छात्रावास आदि सुविधाओं से अवगत कराया गया। आईक्यूएसी समन्वयक उर्मिला राठी ने आभार व्यक्त किया।