देशभक्त नहीं , देशप्रेमी बनो

आत्महत्या का नहीं देश पर कुर्बानी के बारे में सोचो ।

देशभक्त नहीं , देशप्रेमी बनो

हिसार: शहीद भगत सिंह के जीवन , विचारधारा और देश पर मर मिटने के जज्बे पर प्रो जगमोहन सिंह से अमर उजाला में हुई खुली बातचीत । दो घंटे चले इस सीधे संवाद के बावजूद किसी का दिल नहीं भरा ।
नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग व वरिष्ठ वकील पी के संधीर और दोस्त प्रो दलबीर सिंह के साथ साथ अमर उजाला के चीफ अमरनाथ प्रसाद व सुरेंद्र दलाल के सहयोग से एक बहुत ही शानदार और अविस्मरणीय आयोजन हो पाया । 
शहीद भगत सिंह के भांजे प्रो जगमोहन सिंह से खटकड़ कलां में सन् 1979 से सन् 1990 तक आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल रहते जो प्रेम मिला , आज इतने बरसों बाद फिर वही प्यार , वही गर्मजोशी से मिलना हुआ । पहले सर्वोदय भवन में और बाद में अमर उजाला कार्यालय में ।  
त्रिभुवन बख्शी ने शहीद भगत सिंह के प्रिय गीत सरफरोशी की तमन्ना जाकर समां बांध दिया ।
कार्यक्रम में प्रो सरोज , प्रो मिहिर रंजन पात्रा , डीवाईडब्ल्यू अजीत सिंह , रश्मि सभी गुजवि से , राकेश मलिक , सलाऊद्दीन, त्रिलोक बंसल , सौरभ ठकराल, विक्रम मित्तल , सत्यपाल शर्मा , बनी सिंह , भगवान दत्त , दिनेश सिवाच , नरेंद्र यादव , कपूर सिंह , देवांश , नीलम भारती एवं कमलेश भारतीय शामिल रहे । 
कमलेश भारतीय के आवास पर आने पर प्रो जगमोहन सिंह व अशोक गर्ग का भेंट कीं नयी प्रेम कहानी की प्रतियां

-कमलेश भारतीय