फर्स्ट एड और आपदा प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 130 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बतौर मुख्य अतिथि, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने कहा कि हर छात्र को फर्स्ट एड का बुनियादी ज्ञान अवश्य होना चाहिए, क्योंकि ऐसी जागरूकता आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक सिद्ध होती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन और डीन आर एंड डी प्रो. हरीश दुरेजा उपस्थित रहे।
वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं निदेशक यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम प्रो. अंजू धीमान ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम का परिचय प्रस्तुत किया।
रिसोर्स पर्सन विष्णु मित्र ने प्रतिभागियों को फर्स्ट एड के स्वर्णिम नियम, सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन), सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार, आगजनी की स्थिति में सुरक्षा उपाय, फ्रैक्चर प्रबंधन, रक्तस्राव नियंत्रण, चोकिंग प्रबंधन तथा आपदा के दौरान तत्पर प्रतिक्रिया जैसे विषयों पर व्यावहारिक और विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
फायर स्टेशन के जशमेद एवं उनकी टीम ने आपदा प्रबंधन से संबंधित विशेष प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों से निपटने के प्रभावी तरीके समझाए।
Girish Saini 

