झाड़ियों के पास मिले शव के मामले में एक आरोपी काबू

झाड़ियों के पास मिले शव के मामले में एक आरोपी काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने गांधरा रोड झाड़ियों के पास मिले ईस्माइला निवासी गोपी के शव की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। 

उप पुलिस अधीक्षक सांपला, रजनीश कुमार ने बताया कि 3 जुलाई 2025 को ईस्माइला निवासी अजय की शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसका छोटा भाई गोपी 2/3 जुलाई 2025 को रात करीब ढाई बजे से घर से लापता है। 

जांच के दौरान सामने आया कि युवकों ने गोपी की हत्या कर लाश को गांधरा रोड झाड़ियों के पास दबा दिया। 4 जुलाई 2025 को गोपी की लाश को बरामद किया गया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर 4 जुलाई 2025 को आरोपी विकास उर्फ आलु निवासी इस्माइला 9बी को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।