विश्वकर्मा जयंती और पीएम मोदी के जन्मदिन पर हरियाणा में कारीगरों को बड़ी सौगात, प्रशिक्षण प्राप्त कारीगरों को मिलेगा 5 हजार रुपये का टॉप-अप प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की ‘मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना’ की शुरुआत।

रोहतक, गिरीश सैनी। भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हरियाणा में कारीगरों और शिल्पकारों को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत हरियाणा के उन कारीगरों को 5 हजार रुपये का टॉप अप प्रोत्साहन दिया जाएगा, जो प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
मुख्यमंत्री बुधवार को रोहतक में श्री विश्वकर्मा जयंती एवं श्रमिक दिवस समारोह पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। समारोह में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह शुभ संयोग है कि आज दिव्य शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती है। 21वीं शताब्दी के नए भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। उन्होंने हरियाणा की पौने 3 करोड़ जनता की ओर से भगवान विश्वकर्मा को नमन किया और प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा शिक्षा समिति, रोहतक को 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज द्वारा आवेदन करने पर एचएसवीपी के नियमानुसार प्लॉट आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत प्रदेश में 4200 बेटियों की शादी के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि 30 सितंबर तक जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जल्द पंजीकरण शुरू होगा और जल्द ही बहनों को 2100 रुपये प्रति माह का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दिव्य शिल्पी, भगवान विश्वकर्मा जी को नमन करते हुए कहा कि यह दिन उन सभी मेहनती, ईमानदार और कर्मठ श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का है, जो अपनी मेहनत से देश के विकास की गाथा लिख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज चुनौतियां भी हैं, औज़ार महंगे हैं, डिजाइन बदलते हैं, बाजार तक पहुंचना मुश्किल है और क्रेडिट की ज़रूरत रहती है। इन्हीं तथ्यों को समझते हुए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना चलाई है, जिसमें कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड दिया जाता है और टूल किट भी दी जाती है। कारोबार के लिए मामूली ब्याज दर पर ऋण भी दिया जाता है। यही नहीं, उत्पादों के सत्यापन, ब्रांडिंग, प्रचार के लिए मदद की जाती है। ई-कॉमर्स तथा जैम पोर्टल पर भी पहुंच दी जाती है ताकि कारीगर अपने उत्पाद देश-विदेश में कहीं भी बेच सकें।
उन्होंने कहा कि इस योजना को हरियाणा में लागू कर रहे हैं। प्रदेश में 41,366 आवेदक पंजीकृत हुए हैं। इनमें से 30,655 कारीगरों का कौशल प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और लगभग 12 हजार कारीगरों को टूल किट भी दी जा चुकी है। इसके अलावा, 6 हजार कारीगरों को 56 करोड़ रुपये के ऋण दिये जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने जिला पलवल के दुधोला में श्री विश्वकर्मा कौशल विवि की स्थापना की है, जो पूरे देश के लिए कौशल शिक्षा का एक अनुपम मॉडल बनकर उभरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने के बाद अब तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की ओर अपने कदम बढ़ा चुका है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण और उद्योगों में कार्यरत पंजीकृत श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ डी.बी.टी. के माध्यम से दिए जा रहे हैं। भवन निर्माण और उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के फेफड़े सिलिकोसिस की विकट बीमारी से प्रभावित होते हैं, उनके लिए पुनर्वास नीति लागू की गई है। इस नीति के तहत अब तक लगभग 38 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार योजना के तहत श्रेष्ठ श्रमिकों को पुरस्कार दिये जाते हैं। श्रमिक परिवारों को कन्यादान स्कीम के तहत बेटियों की शादी के लिए हर शादी में 1 लाख 1 हजार रुपये का कन्यादान दिया जाता है। इसी प्रकार, बेटे व स्वयं की शादी पर भी 21 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है।
उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए हरियाणा असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड गठित किया गया है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पिछले 11 वर्षों में निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए 3,866 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा भी 11 वर्षों में श्रमिकों के कल्याण के लिए लगभग 778 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हम संकल्प लें कि कारीगरों का सम्मान करेंगे। उन्हें सशक्त करेंगे और उन्हें समृद्ध करेंगे। वोकल फॉर लोकल को जीवन का व्यवहार बनाएंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समारोह स्थल पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन वृतांत को केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पीएम मोदी की जनसेवा को समर्पित योजनाओं के साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से उनकी कुशल कार्यशैली को प्रदर्शित किया गया। विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग ने प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टेराकोटा श्रेणी में फरीदाबाद निवासी महेंद्र कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3 लाख रुपये, लकड़ी व बांस शिल्प श्रेणी में कुरुक्षेत्र निवासी दीपक को 3 लाख रुपये, धातु में रेवाड़ी के शिव कुमार को 3 लाख रुपये, हथकरघा में पानीपत के खेमराज को 3 लाख रुपये, चित्रकला क्षेत्र में रेवाड़ी के सुरेंद्र कुमार को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपये व टेराकोटा में फरीदाबाद के केदार को 51 हजार रुपये के सम्मान से नवाजा।
विकास एवं पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा शक्ति के लिए प्रेरणादायक हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संदेश में स्पष्ट रूप से जोर दिया कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें देसी उत्पादों का उपयोग बढ़ाना होगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी संत महापुरुषों की जयंती मना रही है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है और संत महापुरुषों का सम्मान है। पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि और विकास का जो आधार स्थापित किया था, आज उसी दिशा में प्रधानमंत्री मोदी देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उनके विजन को राज्य में आगे बढ़ा रहे हैं।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा सदियों से भाईचारे, आपसी सहयोग और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आज वही परंपरा पुन: जीवंत हो रही है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज और अन्य सभी बिरादरियों ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोहार, दर्जी, कुम्हार, सैनी समाज और अन्य सभी समाजों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं से हरियाणा को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाया है।
हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी निरंतर समाज के गरीब वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री द्वारा आज स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने उपस्थित जन का आह्वान किया कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं में विश्वास रखें तथा नरेंद्र मोदी का साथ देते हुए भाजपा से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा क्षेत्रवाद व परिवारवाद के आधार पर कार्य किया है तथा आम लोगों के कल्याण के लिए कार्य नहीं किए गए।
इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग, एमएसएमई के निदेशक डॉ. यश गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक वाई पूर्ण कुमार, उपायुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, मीडिया प्रदेश सह प्रभारी शमशेर खरक, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार कटारिया व जवाहर सैनी, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।