दीक्षारंभ उत्सव के दूसरे दिन विद्यार्थियों को दिए गए जीवन निर्माण के मंत्र

दीक्षारंभ उत्सव के दूसरे दिन विद्यार्थियों को दिए गए जीवन निर्माण के मंत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में नवप्रवेश प्राप्त स्नातक विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारंभ उत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि किया। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।

मुख्य अतिथि, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन से प्रेरणा लेने, टेक्नोलॉजी और समय का सदुपयोग करने, पुस्तकों और समाचार पत्रों को पढ़ने की आदत विकसित करने और स्वयं जीवन का ध्येय निर्धारित करने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि डॉ. शरणजीत कौर ने कहा कि वे अपने मन के भावों को खूबसूरत बनाएं और शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ें। उन्होंने नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने और समावेशिता को अपनाने पर बल दिया।

प्रतिष्ठित न्यूट्रीशियनिस्ट एवं एंटेक वेलनेस की निदेशिका निकिता गर्ग ने विद्यार्थियों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित किया। निदेशक यूनिवर्सिटी आउटरीच एवं वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने आउटरीच एवं वाईआरसी की गतिविधियों बारे जानकारी दी। एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी ने एनएसएस गतिविधियों बारे बताया। कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस की तरफ से नशा मुक्ति बारे तथा भारतीय डाक कार्यालय से डाक कार्यालय की योजनाओं बारे विशेष जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। 

प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा ने विवि में रैगिंग और अनुशासनहीनता के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति की जानकारी दी। सीडीओई निदेशक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड से संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक ने विवेकानंद पुस्तकालय की सुविधाओं, ई-रिसोर्सेज और प्रिंट संसाधनों की जानकारी देते हुए छात्रों से रीडिंग हैबिट विकसित करने की अपील की। डिप्टी डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सोनू ने छात्र कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। प्रारंभ में प्रो. सविता राठी ने स्वागत भाषण दिया। मंच संचालन डॉ. कविता ने किया। निदेशक, युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी और उनकी टीम ने कार्यक्रम के समन्वयन में सहयोग किया। इस दौरान प्रो. विनीता हुड्डा, प्रो. सुधीर कुमार, डॉ. महक दांगी सहित विवि शिक्षक और नवागंतुक स्नातक विद्यार्थी मौजूद रहे।