दिव्यांगजनों को समर्पित पौधारोपण पखवाड़े के दूसरे दिन गांव बनियानी में हुआ पौधरोपण

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू द्वारा संचालित दिव्यांगजनों को समर्पित- एक पेड़ दिव्यांग के नाम पौधारोपण पखवाड़े के तहत मंगलवार को विवि द्वारा गोद लिए गए गांव बनियानी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और गांव में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
दिव्यांग सागर व साहिल ने पौधा लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक, कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव, एमडीयू प्रो. सुरेन्द्र सिंह यादव ने इस पौधारोपण कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्राम सचिवालय में अमरूद, जामुन, बेलपत्र, लेसवा, नीम इत्यादि के पौधे लगाए गए।
हास्पिटल वेलफेयर सेक्शन रेड क्रॉस, रोहतक की चेयरपर्सन सुमन बाला ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की और इस पहल को अनूठा बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे और बढ़चढ़ कर पौधारोपण अभियानों में सक्रिय भागीदारी करनी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव बनियानी के सरपंच रामजीवन ने की। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर सहित काफी संख्या में ग्रामीण, दिव्यांगजन और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।