राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी लक्षित बच्चों व महिलाओं को खिलाएं कृमि नाशक दवाः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक जिले में 1 से 19 वर्ष के 3,78,944 बच्चे और 19 से 24 साल की 29302 महिलाएं दवा के लिए चिन्हित।
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि 26 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि लक्षित सभी बच्चों व महिलाओं को कृमि नाशक दवा खिलाई जाए। इस बार जिला में 1 से 19 साल तक के लक्षित 3 लाख 78 हजार 944 चिन्हित बच्चों एवं 19 से 24 साल की 29302 महिलाओं को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य विभागों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से इस दिन लक्षित बच्चों व महिलाओं को कृमि नाशक अवश्य दें। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े/कृमि होने की वजह से बच्चों में एनीमिया, भूख न लगना, पेट में दर्द की शिकायत रहती है। बच्चों में कृमि नियंत्रण से खून की कमी में सुधार होगा तथा पोषण स्तर बेहतर होगा।
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चन्द्र आर्य ने कहा कि आगामी 26 अगस्त को 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को यह दवा खिलानी है। एक से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों तथा 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। इस दिन 19 से 24 वर्ष की ऐसी विवाहित महिलाओं को भी दवा खिलाई जाएगी, जो न तो गर्भवती है तथा न ही नवजात शिशु को स्तनपान करवा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कृमि नाशक दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यदि 26 अगस्त को किसी कारणवश कोई भी लक्षित बच्चा दवा की डोज लेने से वंचित रह जाता है, तो उसे 2 सितम्बर को मॉप अप डे पर यह दवाई अवश्य खिलाई जाए। उप सिविल सर्जन डॉ अंजली अरोड़ा ने कृमि नाशक दवा देने के लिए चिन्हित किए गए बच्चों व महिलाओं की विस्तृत जानकारी दी।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू के सेवन की रोकथाम के संदर्भ में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू का सेवन करने वालों के चालान करें। उन्होंने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस व रोडवेज विभाग का इस कार्यक्रम में योगदान है।
एडीसी ने सभी विभागों का आह्वान किया कि स्कूलों के आसपास रेड की जाए ताकि स्कूल भवनों के नजदीक तंबाकू की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके। डीएसपी रवि खुंडिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करवाने के लिए कहा।