राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उपभोक्ताओं को किया अधिकारों के प्रति जागरूक

राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उपभोक्ताओं को किया अधिकारों के प्रति जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में विभाग के स्थानीय कार्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। निरीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई।

निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि बाजार से कोई भी वस्तु व सामान खरीदते समय उसका बिल अवश्य लें। सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए जिला स्तर, राज्य स्तर एवं केन्द्रीय स्तर पर उपभोक्ता अदालतें स्थापित की गई है, जो उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करते हुए उनके हित में निर्णय देती है। उपभोक्ताओं ने अधिकारियों के साथ अपने अधिकारों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा प्रश्नोत्तरी में भी भाग लिया। इस दौरान निरीक्षक आनंद वर्मा सहित एचएसवीपी, डीटीपी विभाग के कर्मचारी, रोहतक डिपो धारक एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल व समस्त डिपो धारक तथा उपभोक्ता मौजूद रहे।