नारद जयंती पर राष्ट्रीय सशक्तिकरण में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर पत्रकार गोष्ठी आयोजित

नारद जयंती पर राष्ट्रीय सशक्तिकरण में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर पत्रकार गोष्ठी आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र, रोहतक इकाई द्वारा राष्ट्रीय सशक्तिकरण में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित पत्रकार गोष्ठी में वरिष्ठ विचारक सुशील कुमार ने कहा कि नारद जी ने आदि पत्रकार के रूप में अनेक आयाम स्थापित किए और निर्भीक होकर पत्रकारिता करने की प्रेरणा दी। आज के समय और समाज की जरूरत है कि पत्रकार सत्य, साहस सकारात्मकता और शुचिता से पत्रकारिता करें। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान पड़ोसी देश के आतंकवाद की वजह से चुनौती के दौर से गुजर रहा है। पिछले दिनों भारत में युद्ध सरीखे हालात में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रसारित किए जा रहे समाचारों की विवेचना की। विशिष्ट अतिथि गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को फील्ड में समस्याएं होती है, जरूरत है बस निडरता से उसका सामना करने की।

बतौर मुख्य अतिथि, एमडीयू के सहायक प्राध्यापक डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि पत्रकारों को सत्यनिष्ठा से काम करना चाहिए और नारद जी से प्रेरणा लेते हुए सिर्फ हाँ में हाँ नही मिलानी चाहिए बल्कि गलत होने पर सुझाव भी देना चाहिए। उन्होंने वर्तमान समय में बदलते पत्रकारिता के स्वरूप की चर्चा भी की।

रोहतक के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी ने पत्रकारों के संदर्भ में सरकार की नीतियों से अवगत कराया। मुख्य वक्ता के रूप में संसद टीवी के एंकर रामवीर ने कहा कि नारद जी ने पत्रकारों को एक दृष्टि दी जिसकी जरूरत आज बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जैसे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया और अन्य सरकारी संस्थाएं है वैसे ही प्रेस कमीशन ऑफ इंडिया होना चाहिए, जो मीडिया कर्मियों के लिए गाइडलाइंस लेकर आए और उनके उत्थान के लिए काम करें। मंच संचालन अर्जुन गुप्ता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महेश तंवर ने किया।