मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी करें कार्य :- उपायुक्त सचिन गुप्ता
अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मत्स्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में नए तालाब खुदवाने, खारे पानी के तालाबों में मत्स्य पालन पर ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मत्स्य पालन करने वाले किसानों को पानी की गुणवत्ता की जांच करवाने के लिए प्रोत्साहित करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मत्स्य, उद्यान तथा खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मत्स्य तालाब विकास, सांपला के ग्रामीण क्षेत्र में मत्स्य बीज वितरण, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए तालाबों की लीज योजना इंटेंसिव मत्स्य कार्यक्रम योजना व खारे पानी में मत्स्य उत्पादन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
उद्यान विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में गत दिनों अत्याधिक वर्षा से जलभराव से प्रभावित किसानों को अल्पावधि की उद्यान विभाग की फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने भावांतर भरपाई योजना के तहत पंजीकरण, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों की जानकारी भी ली। खनन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिला में कही भी अवैध खनन न हो। अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।