स्वच्छता को लेकर निरंतर चलने वाली प्रभावी रणनीति पर काम करें अधिकारीः मंडलायुक्त पीसी मीणा
स्वच्छता को लेकर मंडल स्तरीय बैठक आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक मंडल के आयुक्त पीसी मीणा ने स्वच्छता को लेकर प्रभावी एवं निरंतर चलने वाली रणनीति अपनाने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने स्वच्छता को लेकर मंडल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को फील्ड में उतरना होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी कूड़ा उठान को लेकर औचक निरीक्षण करें।
मंडलायुक्त ने कहा कि स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार गंभीर है। इस बारे मुख्य सचिव द्वारा भी सख्त हिदायतें जारी की जा चुकी है। उन्होंने निर्देश दिए कि कूड़े के सभी सेकेंडरी पॉइंट्स को पक्का करके उनकी फेंसिंग की जाए। इसके साथ ही सेकेंडरी पॉइंट व गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट (जीवीपी) की चेकिंग के लिए अधिकारियों की टीम गठित की जाए, जो नियमित अंतराल के बाद इन प्वाइंटों को चेक करे कि कूड़े का उठान सही तरीके से हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि गांव, कस्बों व शहरों में रोजाना के आधार पर कूड़ा उठान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कूड़ा उठान की टेंडर प्रक्रिया को समय पर आरंभ किए जाने के निर्देश भी दिए।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जो संस्थान अधिक मात्रा में कचरा उत्पादन करते हैं, वे अपने स्तर पर ही कचरे का निष्पादन सुनिश्चित करें। अगर ऐसे संस्थान खुले में कचरा डालते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएं। उन्होंने मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के अधिकारियों से सेकेंडरी प्वाइंट्स, जीवीपी मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) व बल्क वेस्ट जनरेटर आदि के बारे में रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
मंडल आयुक्त ने स्वच्छता को लेकर अंतर विभागीय तालमेल को भी मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे प्वाइंटों को भी चिन्ह्ति करने के निर्देश दिए जहां पर सीवरेज अथवा पेयजल पाइपलाइन की लीकेज हो या फिर रोड टूटी हुई हो। इस प्रकार की समस्याओं की फोटोग्राफ संबंधित विभागों को भेज कर उनका समाधान सुनिश्चित करवाएं।
बैठक में पहुंचने पर रोहतक के उपायुक्त सचिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने मंडल आयुक्त पीसी मीणा का स्वागत किया। इस दौरान रोहतक के उपायुक्त सचिन गुप्ता, झज्जर के उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, चरखी दादरी के उपायुक्त मुनीश शर्मा, रोहतक नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, सोनीपत नगर निगम के आयुक्त हर्षित कुमार, सोनीपत के एडीसी लक्षित सरीन, जिला परिषद रोहतक के सीईओ प्रदीप कौशिक, भिवानी जिला परिषद के सीईओ अजय चौपड़ा सहित पांचों जिलों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।