रात्रि ठहराव कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें अधिकारीः डीसी धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारी प्रदेश सरकार द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। हरियाणा उदय के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार हर माह एक गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सरकार की हिदायतों के अनुसार इस दौरान संबंधित विभागों द्वारा ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ गांव में करवाए गए विकास कार्यों का मौके पर निरीक्षण तथा नागरिकों की शिकायतों का मौके पर निपटारा करना है।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार संबंधित विभाग अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामीणों को देंगे तथा मौके पर ग्रामीणों को पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे। सभी विभाग गांव में करवाए गए विकास कार्यों तथा मनरेगा के तहत हुए कार्यों की सूची लेकर जाएंगे ताकि मौके पर इन कार्यों की जांच की जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पुलिस द्वारा गांव में कानून व्यवस्था व ड्रग नियंत्रण, ग्राम सचिवालयों की व्यवस्था का कार्य जिला परिषद, राजस्व रिकॉर्ड से संबंधित कार्य जिला राजस्व अधिकारी, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत साफ-सफाई, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर ऊर्जा से संबंधित कार्य, वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कार्य जिला समाज कल्याण एवं कल्याण अधिकारी, परिवार पहचान पत्र से संबंधित कार्य अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, आजीविका व मनरेगा से संबंधित कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा जिला परिषद द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके साथ-साथ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित कार्य, पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों को जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता, कृषि एवं पशुपालन से संबंधित कार्य उप कृषि निदेशक तथा पशुपालन उप निदेशक द्वारा पूर्ण करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर यथासंभव निपटारा किया जाए।