अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय की गरिमा के अनुरूप वस्त्र पहनेः उपायुक्त सचिन गुप्ता
कार्यालयों में जल्द शुरू होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय की गरिमा के अनुरूप वस्त्र पहनने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अपने कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सर्विस की गाइडलाइन में यह पहले से दर्ज है कि अधिकारी और कर्मचारियों को ऐसे कपड़े पहनना चाहिए, जिससे शिष्टाचार, अनुशासन व सभ्यता बनी रहे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी व कर्मचारी उस स्थिति में ही मोबाइल का प्रयोग करें जब जरूरी हो अथवा ऑफिस कार्य से संबंधित हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी जन सेवा के उद्देश्य से सरकारी सेवा में आए हैं और उन्हें इसी भावना के अनुरूप अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू हो जाएगी और उसी के अनुसार सैलरी का भुगतान किया जाएगा। उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी विभागों को फील्ड में कार्य करने का शेड्यूल जारी करना होगा ताकि कार्यालय में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी कार्य से फील्ड में जाएंगे तो उन्हें मोमेंट रजिस्टर में इसका इंद्राज करना होगा।
उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि अगर उनकी कोई समस्या है तो समाधान के लिए समाधान शिविर में आए, क्योंकि बहुत सी ऐसी समस्याएं होती है, जिनका संबंध दो या अधिक विभागों से होता है। समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। इस स्थिति में समस्या का समाधान मौके पर हो सकता है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में 2 दिन -सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं।