एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली तिरंगा यात्रा
रोहतक, गिरीश सैनी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने सभी को शपथ दिलाई। प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे मन में देशभक्ति का भाव हर पल बनाता है। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र शर्मा, डॉ सीमा अत्री, डॉ कपिल कौशिक, रोहित कौशिक आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 

