एनएसएस स्वयंसेवकों को समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाईयों द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने शिरकत की।
एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस युवाओं में निस्वार्थ सेवा, अनुशासन, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करती है। उन्होंने नए स्वयंसेवकों को समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों ने एनएसएस लक्ष्य गीत के अलावा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर रागिनी तथा “ड्रग फ्री इंडिया” थीम पर गीत प्रस्तुत किया। पीपीटी के माध्यम से एनएसएस के उद्देश्य, लक्ष्य, महत्व और वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी ने स्वयंसेवकों को अपनी ऊर्जा और शक्ति को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान डॉ. अंजू देशवाल, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. सुमित कुमारी दहिया, डॉ. हर्षिता, डॉ. ज्योति सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।