एनएसएस इकाई ने चलाया जागरूकता अभियान
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि की एनएसएस इकाई द्वारा कुलपति प्रो. सुदेश के मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत @2047’ संवाद के तहत माय भारत एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया।
एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ बबीता ने बताया कि देश के विकास में एनएसएस वॉलिंटियर्स की अहम भूमिका है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज ने वॉलिंटियर्स का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया तथा क्विज में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अभियान में एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स के अलावा फिजिक्स, मैनेजमेंट व शारीरिक शिक्षा विभाग सहित विभिन्न शैक्षणिक विभागों की छात्राएं शामिल रही।
Girish Saini 


