एनएसएस पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा के मार्गदर्शन और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी व डॉ प्रवीन के नेतृत्व में एनएसएस इकाईयों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और नैतिक मूल्यों का विकास करने में सहायक है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी ने बताया कि एनएसएस से जुड़ने के इच्छुक विद्यार्थी 5 सितंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं।