एनएसएस ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
कुलपति ने युवाओं को बताया संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनने का महत्व।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा टैगोर सभागार में एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विवि केवल डिग्री प्रदान करने का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की प्रयोगशाला है। उन्होंने ज्ञान के साथ संवेदना, राष्ट्र के प्रति दायित्व और सेवा-भाव के महत्व पर जोर दिया।
बतौर मुख्य अतिथि, हरियाणा राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने शिरकत की। उन्होंने एनएसएस के उद्देश्यों, सेवा, उत्तरदायित्व और आत्मानुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस युवा शक्ति को विचारशील, संवेदनशील और क्रियाशील नागरिक में रूपांतरित करने का राष्ट्रीय मिशन है।
एनएसएस कार्यक्रम संयोजक प्रो. सविता राठी ने स्वागत भाषण देते हुए एनएसएस के स्वर्ण जयंती वर्ष, संगठनात्मक विस्तार और समाज हितकारी गतिविधियों के व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सेवा-भाव, राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक दायित्वों को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया गया। डॉ रवि प्रभात ने मंच संचालन किया।
गुरप्रीत सिंह ने एनएसएस इकाइयों के लिए अनुदान, फंड प्रबंधन, गतिविधियों के प्रकार और वित्तीय प्रक्रिया पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान विभिन्न एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और वॉलंटियर्स मौजूद रहे।
Girish Saini 


