नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेटः कुमाऊं विवि नैनीताल ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि को 8 विकेट से हराया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में जारी उत्तर क्षेत्रीय अंतर विवि महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (2025-26) के अंतर्गत वीरवार को हुए पहले मुकाबले में कुमाऊं विवि नैनीताल ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि को 8 विकेट से हराया। गढ़वाल विवि ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 74 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कुमाऊं विवि ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
दूसरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश विवि शिमला ने कुरुक्षेत्र विवि को 7 विकेट से हराया। कुरुक्षेत्र विवि ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 57 रन बनाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश विवि शिमला ने 8.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाकर मैच जीत लिया। तीसरे मुकाबले में जीएनडीयू अमृतसर की टीम ने एलपीयू फगवाड़ा को 25 रनों से पराजित किया। इस दौरान एमडीयू की खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल, सहायक निदेशक खेल डॉ. तेजपाल सहित अन्य खेल अधिकारी एवं प्रतिभागी टीमें मौजूद रही।
Girish Saini 

