जमना लाल बजाज पुरस्कार 2026 के लिए सिफारिशें आमंत्रित
15 जनवरी तक सिफारिशें भेजी जा सकती हैः उपायुक्त सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जमनालाल बजाज फाउंडेशन, मुंबई द्वारा वर्ष 2026 के लिए 48वें जमना लाल बजाज पुरस्कारों के लिए 15 जनवरी 2026 तक सिफारिशें आमंत्रित की गई हैं। सिफारिशें फाउंडेशन की ईमेल आईडी [email protected] पर भेजी जा सकती है।
उपायुक्त ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा समाज के विकास, ग्रामीण समुदाय एवं राष्ट्र के उत्थान की दिशा में निस्वार्थ भाव से किए गए उत्कृष्ट योगदान को पहचान दिलाने के लिए तीन राष्ट्रीय एवं एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक कार्यों के लिए पुरस्कार, ग्रामीण विकास में विज्ञान एवं तकनीकी का प्रयोग के लिए पुरस्कार, महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए पुरस्कार शामिल है तथा भारत से बाहर गांधी के मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल है। प्रत्येक पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी व 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। जमनालाल बजाज फाउंडेशन के संस्थापक रामकृष्णा बजाज की जन्म शताब्दी के आयोजन के दृष्टिगत फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है।
Girish Saini 

