सीजीएसटी की नाै टीमों ने एक साथ खन्ना के कई इलाकों में रेड की

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पूछताछ जारी 

सीजीएसटी की नाै टीमों ने एक साथ खन्ना के कई इलाकों में रेड की

एस के शौरी   
खन्ना: सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) ने शनिवार सुबह पंजाब भर से आई नाै टीमों ने एक साथ शहर के कई इलाकों में रेड की। छापामारी में होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर व फतेहगढ़ साहिब समेत कई जिलों की टीमें शामिल रहीं।

सूत्राें के मुताबिक टीमाें ने कई लाेगाें को हिरासत में लिया है। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पूछताछ हो रही है। इस दाैरान छापामारी के बाद लाेगाें में दहशत का माहाैल पाया जा रहा है।

जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है उनमें आम आदमी पार्टी का एक नगर कौंसिल चुनाव का उम्मीदवार भी शामिल है। यह मामला जाली फर्में बनाकर बिलों के जरिये करोड़ों रुपये के हेरफेर का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार विदेश में बैठे एक युवक के नाम पर फर्में बना दी गई। जब वह युवक यहां वापस आया तो उसे विभाग का नोटिस मिला। उसके बाद ही इसकी परतें खुलनी शुरू हुई हैं।