हरियाणा ओलंपिक गेम्स में निकुंज ने जीते 4 पदक
रोहतक, गिरीश सैनी। गुरूग्राम में आयोजित हरियाणा ओलंपिक गेम्स में रोहतक के खिलाड़ी निकुंज अत्री ने टेबल टेनिस में 4 पदक जीत कर रोहतक का नाम रोशन किया है।
कोच भावना सैनी ने बताया कि निकुंज ने मेंस सिंगल्स में स्वर्ण, मेंस डबल्स में रजत, मेंस टीम इवेंट में रजत और मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने कहा कि निकुंज का समर्पण और निरंतर अभ्यास ही उसकी सफलता की असली कुंजी है। निकुंज की इस सफलता पर शहर के खेल प्रेमियों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने बधाई दी।
Girish Saini 

