पोस्टर मेकिंग में निकिता ने बाज़ी मारी
रोहतक, गिरीश सैनी। एड्स दिवस पर स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा -बाधाओं पर विजय एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन विषय पर एक पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने बढ़ चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विषय पर विचार साझा किए।
वाईआरसी काउंसलर डॉ दीपिका ने बताया कि प्रतियोगिता में निकिता ने प्रथम, पूजा ने दूसरा व वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने विजेताओं को बधाई दी और सभी छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से ही इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है।
Girish Saini 


