गांव जिंदराण में रात्रि ठहराव कार्यक्रम 23 मई को: अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाया जाएगा नेत्र जांच शिविर

गांव जिंदराण में रात्रि ठहराव कार्यक्रम 23 मई को: अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा 23 मई को सायं 5 बजे गांव जिंदराण स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित होगा। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें व समस्याएं सुनेंगे तथा मौके पर संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों व समस्याओं के समाधान के निर्देश देंगे।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र लोगों को मौके पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा तथा उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नेत्र जांच शिविर लगाकर आधुनिक मशीनों से ग्रामीणों की आंखों की जांच की जाएगी और आवश्यकता अनुसार उन्हें चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। जरूरतमंद लोगों को आंखों के चश्मे, व्हील चेयर, वॉकर, छड़ी और दवाइयां भी वितरित की जाएगी। समिति द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर में चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों की जांच भी की जाएगी तथा मौके पर आवश्यक उपकरण भी दिए जाएंगे, जिनमें कान की मशीन, बैटरी चालित रिक्शा आदि शामिल है। दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिक इस अवसर पर पंजीकरण भी करवा सकते है। कंडक्टर लाइसेंस के प्रशिक्षण लिए भी युवा पंजीकरण करवा सकेंगे।