ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा की नई पहल

गांव खिड़वाली में चैरिटेबल अस्पताल का शुभारंभ। 

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा की नई पहल

रोहतक, गिरीश सैनी। गांव खिड़वाली में राम फूल हुड्डा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार की एक चैरिटेबल अस्पताल का शुभारंभ किया गया। इस अस्पताल का उद्घाटन प्रख्यात स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पीजीआईएमएस, रोहतक के सेवानिवृत्त शल्य चिकित्सा प्रोफेसर डॉ. रणबीर सिंह दहिया ने गांव के पूर्व सरपंच चौ. राम फूल हुड्डा के साथ संयुक्त रूप से किया।

यह अस्पताल ग्रामीणों को सुलभ एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। ट्रस्ट के अंतर्गत निर्मित इस अस्पताल में पूर्णकालिक डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी। अस्पताल की ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक संचालित होगी। ट्रस्ट द्वारा भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य किया जाएगा तथा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के शैक्षणिक सशक्तिकरण पर फोकस रहेगा।

उद्घाटन अवसर पर डॉ. रणबीर सिंह दहिया ने कहा कि गांव खिड़वाली में चैरिटेबल अस्पताल की स्थापना ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने इस जनहितकारी कार्य के लिए चौ. राम फूल हुड्डा की प्रशंसा की। समारोह में हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

चौ. राम फूल हुड्डा ने बताया कि यह पहल उनके दिवंगत पिता, स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक चौ. राम स्वरूप हुड्डा की स्मृति को समर्पित है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने भी अपने जीवनकाल में गांव में एक आयुर्वेदिक औषधालय की स्थापना की थी और उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह अस्पताल शुरू किया गया है।

इस दौरान स्वर्गीय चौ. राम स्वरूप हुड्डा के परिवारजन, उनके पुत्र राम फूल हुड्डा, श्री भगवान हुड्डा, विस्तारित परिवार एवं गोत्र के सदस्य, डॉ सौरभ, डॉ आस्था  तथा बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस सकारात्मक विकास पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम में एमडीयू, रोहतक में मनोविज्ञान की प्रोफेसर, स्वर्गीय चौ. राम स्वरूप हुड्डा की पौत्री डॉ  दीप्ति हुड्डा ने जानकारी दी कि भविष्य में अस्पताल परिसर में ग्रामीणों के लाभ के लिए स्वास्थ्य जांच एवं वेलनेस शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। ये चैरिटेबल अस्पताल खिड़वाली-सांघी संपर्क मार्ग पर सरसा जोहड़ी तालाब के निकट स्थित है।