एनसीबी ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित 2 तस्कर काबू किए

एनसीबी ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित 2 तस्कर काबू किए

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की रोहतक इकाई ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 11.00 ग्राम तथा 8.99 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

 

रोहतक इकाई के इंचार्ज निरीक्षक राकेश ने बताया कि ये कार्रवाई ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देश, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई।

 

उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सूरज, निवासी करतारपुरा, इंद्रा कालोनी सती मोहल्ला, करतारपुरा में नशीला पदार्थ बेचने जाने की फिराक में है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 11.00 ग्राम हेरोइन को बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

वहीं, दूसरे मामले में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए रैनकपुरा स्कूल के पास गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी धोली वासी खोखराकोट रैनकपुरा अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करती है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8.99 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।