भारतीय पारंपरिक ज्ञान के संप्रेषण एवं प्रसार पर राष्ट्रीय कार्यशाला 16 अक्टूबर को

भारतीय पारंपरिक ज्ञान के संप्रेषण एवं प्रसार पर राष्ट्रीय कार्यशाला 16 अक्टूबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में 16 अक्टूबर को - भारतीय पारंपरिक ज्ञान के संप्रेषण एवं प्रसार विषय पर शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह आयोजन सीएसआईआर- राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा एसवीएएसटीआईके (साइंटिफिकली वेलिडेटेड ट्रेडिशनल नॉलेज टू द सोसाइटी) पहल और भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी (आईएनवाईएएस) के रुसेटअप कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है।

बॉटनी विभाग के प्रो सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं पद्म भूषण सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, (संस्थापक हिमालयन एनवायरमेंटल स्टडीज एंड कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन (हेस्को), देहरादून) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कुलपति प्रो राजबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 9:45 बजे फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर (एफडीसी) में होगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों में भारतीय पारंपरिक ज्ञान की वैज्ञानिक और सांस्कृतिक उपयोगिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा इस ज्ञान के प्रभावी संप्रेषण एवं प्रसार के लिए उन्हें प्रशिक्षित करना है।