सरस्वती रिवर- कल्चरल पर्सपेक्टिव, जियोग्राफिकल डायमेंशन्स एंड टूरिज्म पोटेंशियल पर एमडीयू, रोहतक में राष्ट्रीय सेमिनार आज: प्रो सोनिया मलिक 

सरस्वती रिवर- कल्चरल पर्सपेक्टिव, जियोग्राफिकल डायमेंशन्स एंड टूरिज्म पोटेंशियल पर एमडीयू, रोहतक में राष्ट्रीय सेमिनार आज: प्रो सोनिया मलिक 

रोहतक, गिरीश सैनी (ऋषि की आवाज ब्यूरो)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज 12 फरवरी को हरियाण सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से- सरस्वती रिवर- कल्चरल पर्सपेक्टिव, जियोग्राफिकल डायमेंशन्स एंड टूरिज्म पोटेंशियल विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करेगा।

इस राष्ट्रीय सेमिनार की कंवीनर एवं चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने बताया कि त्रिपुरा की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फणींद्रनाथ शर्मा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व विपुल गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।