नींबू दौड़ में ओडिशा की सताब्दी, एकल नृत्य में आंध्र प्रदेश की गंगी, पोस्टर मेकिंग में असम के तुषार व हरियाणा की ज्योति रहे अव्वल

एनएसएस का राष्ट्रीय एकता शिविर संपन्न।

नींबू दौड़ में ओडिशा की सताब्दी, एकल नृत्य में आंध्र प्रदेश की गंगी, पोस्टर मेकिंग में असम के तुषार व हरियाणा की ज्योति रहे अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर सोमवार को संपन्न हुआ। कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीन, इंटर डिसिप्लिनरी स्टडीज प्रो. राजीव कुमार तथा इमसार निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुआ। देश के 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली) से आए स्वयंसेवकों ने ‘देश के रंग, एक संग’ थीम पर अपने-अपने राज्यों की संस्कृति, लोकनृत्य एवं पारंपरिक परिधानों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

 

मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि आप सभी स्वयंसेवक भविष्य की रोशनी हैं। प्रो. प्रदीप अहलावत ने कहा कि मानवता की सच्ची सेवा ही जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य है।

 

एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सविता राठी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवा चेतना को जागृत करने और सेवा-भावना को सशक्त करने का प्रेरणादायी मंच है। प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि खुद से पहले दूसरों की सहायता करना ही एनएसएस की महानता है।

 

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. महक डांगी और डॉ. रवि प्रभात ने किया। समापन सत्र में सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने आभार व्यक्त किया।

 

विभिन्न परिणामों की जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सविता राठी ने बताया कि नींबू दौड़ में ओडिशा की सताब्दी त्रिपाठी, 200 मीटर दौड़ में केरल के ए.पी. गौतम, रस्साकशी में टीम चेतना, समूह नृत्य में टीम नवरंग, एकल नृत्य श्रेणी में आंध्र प्रदेश की गंगी श्रावंती, एकल गायन में ओडिशा की आलिया बलियारसिंह, कविता लेखन में हरियाणा के विष्णु महेश, पोस्टर मेकिंग में असम के तुषार दास व हरियाणा की ज्योति कुमारी, स्लोगन लेखन में हरियाणा के विष्णु महेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।