आर्थिक अनियमितताओं और सत्ता का दुरुपयोग का परिणाम है नेशनल हेराल्ड मामलाः शमशेर खरक
रोहतक, गिरीश सैनी। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं, बल्कि साफ़ तौर पर आर्थिक अनियमितताओं और सत्ता का दुरुपयोग का परिणाम है।
खरक ने कहा कि कांग्रेस बार-बार जांच एजेंसियों पर सवाल उठाकर कानून और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियां सार्वजनिक हित और पत्रकारिता के उद्देश्य से आवंटित की गई थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें पार्टी परिवार की आर्थिक वृद्धि के साधन के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रस्ट की संपत्तियों का अनियमित हस्तांतरण और वित्तीय गड़बड़ियां कांग्रेस की -पारिवारिक व्यवस्था वाली राजनीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार-विरोधी नीति के कारण देश में वर्षों पुराने मामलों पर भी कार्रवाई संभव हो रही है। कांग्रेस अपनी छवि बचाने के लिए ईडी और अन्य एजेंसियों को निशाना बना रही है, जबकि सच्चाई यह है कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। कांग्रेस नेताओं का जांच एजेंसियों पर अविश्वास जताना दर्शाता है कि वे जांच से घबराए हुए हैं और सच के सामने आने से बचना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि नेशनल हेराल्ड मामला कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ‘ट्रस्ट की संपत्ति को निजी संपत्ति में बदलने का गंभीर प्रयास था। भाजपा और केंद्र सरकार कानून के शासन में पूर्ण विश्वास रखती है और किसी भी भ्रष्टाचार के मामले को राजनीतिक दबाव से प्रभावित नहीं होने देगी।
Girish Saini 


