नगर निगम द्वारा सीवर व नालों में गोबर बहाने वालों पर कार्रवाई
मुख्य बाजारों में चलाया विशेष सफाई अभियान।

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि सफाई शाखा की टीम को सीवर व नालों में गोबर बहाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत नगर निगम की टीम द्वारा दो डेयरी संचालको के 20,000 रूपये के चालान किए गए।
नगर निगम द्वारा स्थानीय किला रो पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम की टीम द्वारा दुकानदारों से डस्टबीन रखने तथा कूड़ा नगर निगम की रेहड़ी/गाड़ी में ही डालने की अपील की गई। नगर निगम द्वारा नालों की निरंतर सफाई की कड़ी में हिसार बाईपास, छोटूराम चौक, इन्द्रा मार्किट, सुखपुरा चौक से गोहाना अड्डा, गोकर्ण आदि स्थानों के नालो की सफाई करवाई गई। नालों से निकाली गई गंदगी भी साथ-साथ उठवाई गई।
नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण करने व अवैध फ्लेक्स बोर्ड लगाने वालो पर कार्रवाई करते हुए झज्जर रोड, महाराजा अग्रसेन चौक, भिवानी स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, हिसार रोड, सेक्टर-14 मार्केट आदि स्थानों से अवैध रूप से लगाए गए बोर्ड, तख्त, तिरपाल, कुर्सियां, मेज आदि जब्त किए गए।