नगर निगम, एमडीयू व राज्य सरकार मिलकर समाज एवं शिक्षा साझेदारी करेंगे

नगर निगम, एमडीयू व राज्य सरकार मिलकर समाज एवं शिक्षा साझेदारी करेंगे

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के हालिया एमडीयू के दौरे के दौरान एक दूरदर्शी पहल की शुरुआत हुई, जिसके तहत नगर निगम, विवि और राज्य सरकार सामाजिक एवं शैक्षणिक लक्ष्यों पर एक साथ मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं।

एमडीयू में हुई विशेष बैठक में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, मेयर रामअवतार बाल्मीकि, निगम पार्षद तथा विवि के अधिकारी शामिल हुए। आउटरीच प्रोग्राम के कंसल्टेंट प्रो. राज कुमार ने स्वागत एवं परिचय दिया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शैक्षणिक, अनुसंधान एवं समाज-उन्मुख गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में विवि के आउटरीच कार्यक्रमों के जरिए समाज से जुड़ाव बढ़ा है।

मेयर राम अवतार बाल्मीकि ने कहा कि जन प्रतिनिधि और विवि एक मंच पर बैठकर चिंतन करते हैं तो शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य और परिवार जैसे क्षेत्रों में असाधारण कार्य संभव हो जाते हैं।

बैठक में बच्चों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाज से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। नगर निगम के वार्ड भी विवि से शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जोड़े जाने का सुझाव दिया गया। प्रत्येक वार्ड से पाँच मेधावी एवं ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को पार्षद की अनुशंसा पर एमडीयू की लाइब्रेरी, करियर परामर्श, कोचिंग और विभिन्न पाठ्यक्रमों से जोड़ने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।