निगमायुक्त ने किया हुड्डा काम्पलैक्स पार्किंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण

मार्च 2026 तक काम पूरा होने की उम्मीद।  

निगमायुक्त ने किया हुड्डा काम्पलैक्स पार्किंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने सोमवार को हुड्डा काम्पलैक्स में निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश जल्द से जल्द पार्किंग निर्माण कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए। 

निगमायुक्त को कार्य की विस्तृत जानकारी कार्यकारी अभियंता मंजीत सिंह ने दी। इस पार्किंग के बनने से शांतमई चौक, हुडा काम्पलैक्स, पालिका बाजार, किला रोड़, गोहाना अड्डा मार्किट, फर्नीचर मार्किट में आने वालों को सुविधा मिलेगी तथा मुख्य मार्ग पर भी वाहन नहीं खड़े होंगें।  

डॉ आनंद कुमार शर्मा ने  बताया कि इस पार्किंग का निर्माण कार्य काफी समय से बरसात व अन्य कारणों से बंद पड़ा था, जिसे अब आरंभ करवाया जा चुका है।  सम्बन्धित एजेन्सी को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पार्किंग के कार्य को मार्च 2026 तक पूर्ण करवाने के लिए प्रयासरत रहेगा। उन्होंने इस कार्य का निरंतर निरीक्षण किए जाने के निर्देश भी दीए। इस दौरान सहायक नगर योजनाकार तिलकराज व सम्बन्धित एजेन्सी के अधिकारी मौजूद रहे।