निगमायुक्त ने ब्यूटीफिकेशन एक्शन प्लान को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए

सभी सडकें होंगी गड्ढा मुक्त।
रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने शहर के ब्यूटीफिकेशन एक्शन प्लान को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। ब्यूटीफिकेशन एक्शन प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए डॉ आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि नगर की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण को लेकर 7 सूत्री एक्शन प्लान उपायुक्त सचिन गुप्ता द्वारा जारी किया गया है, जिसके क्रियान्वयन के लिए संबंधित एजेंसियों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जा चुकी है।
निगमायुक्त ने कहा कि ब्यूटीफिकेशन एक्शन प्लान के परिणाम नजर आने चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उनके कार्य के बारे में रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान के तहत नगर की सभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाया जाना है। उन्होंने नगर की सुंदरता के लिए चिन्हित स्थानों पर वॉल पेंटिंग करवाने औऱ सडक़ों के सेंट्रल वर्ज पर विशेष फोकस करते हुए सभी ग्रिलों को ठीक कर उन पर रंग रोगन करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने खराब स्ट्रीट लाइटों को तुरंत प्रभाव से बदलने, ग्रीन बेल्ट से कब्जे हटाने, एचएसवीपी पार्कों में झूले टूटे होने पर उनकी मरम्मत व रंग रोगन करवाने, सीवर की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाने, सभी सरकारी इमारत पर रंग रोगन कराने, स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, बिजली के लटकते तार ठीक करने, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने, मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।