निगमायुक्त ने विकास कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने तकनीकी शाखा के अधिकारियो के साथ एक बैठक आयोजित कर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने संबंद्ध अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यो का निरंतर निरीक्षण करें। उन्होंने कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखे जाने के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो को निर्धारित समयावधि में ही पूरा करवाया जाए। कि
निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी कार्य में कोई भी ठेकेदार लापरवाही करे, तो संबंधित के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल बरसात के कारण कार्यो में कुछ समय लग रहा है, लेकिन बरसात के पश्चात विकास कार्यो में तेजी लाई जाएगी। निगमायुक्त ने स्वयं भी जारी कार्यो का निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा गड्डे रिपेयर/पैच वर्क का कार्य पहले ही अलॉट किया जा चुका है और बरसात के बाद यह कार्य भी किया जाएगा।
बैठक में संयुक्त आयुक्त मंजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया व नवीन कुमार, सहायक अभियंता तरूण कुमार, शांत सुहाग, विरेन्द्र हुड्डा, सत्यव्रत व सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।