सांसद तिवारी द्वारा 8 लाख रुपए की लागत से होने वाले अलग-अलग विकास कार्यों की शुरुआत
श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा हलके के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों के तहत आज गांव बरसालपुर टपरियां और खिजराबाद में कुल 8 लाख रुपये की लागत से होने वाले अलग-अलग विकास कार्यों की शुरुआत की गई।
मोहाली, 18 मई, 2022: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा हलके के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों के तहत आज गांव बरसालपुर टपरियां और खिजराबाद में कुल 8 लाख रुपये की लागत से होने वाले अलग-अलग विकास कार्यों की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर सांसद तिवारी ने बताया कि हल्के के विकास के लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस श्रृंखला में, गांव बरसालपुर टपरियां में 2.5 लाख रुपये की लागत से सोलर लाइट्स व 50 हजार रुपये की लागत से बैंच और गांव खिजराबाद में 5 लाख रुपये के साथ कम्युनिटी सेंटर के निर्माण हेतु अपने संसदीय कोटे से जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी सुविधाएं देने के लिए वहां मूलभूत स्तर पर सुधार आवश्यक हैं व इन विकास कार्यों के लोगों को और अच्छी सुविधएं मिलेंगी।
इस दौरान अन्य के अलावा, हल्का इंचार्ज विजय शर्मा टिंकू, राणा कुशल पाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, जसबीर कौर सरपंच खिजराबाद, संदीप कौर समिति सदस्य खिजराबाद, मदन सिंह सरपंच मानकपुर शरीफ, जसप्रीत सिंह सरपंच, प्रदीप राणा सरपंच थाना गोबिंदगढ़, बलविंदर राणा प्रधान सेंटर कमेटी कमला देवी, आशु राणा प्रधान राजपूत सभा कुराली, रवि राणा महासचिव जिला मोहाली, संजीव शर्मा सिसवां, जसविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, मोहन सिंह, बलजीत सिंह, जगतार सिंह, शेर सिंह भी मौजूद रहे।
City Air News 

