एचपीएससी पीजीटी भर्ती में पिछड़ा वर्ग के साथ भेदभाव पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उठाया सवाल
कहा, विधानसभा चुनाव से पहले हुई भर्तियों में नियमों में लचीलापन संभव था, तो अब क्यों नहीं।
चंडीगढ़, गिरीश सैनी। रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एचपीएससी पीजीटी भर्ती में पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए/बीसी-बी) के अभ्यर्थियों के साथ प्रमाण पत्र की आड़ में किए जा रहे भेदभाव व अन्याय पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा कि हरियाणा के पिछड़े समाज के ऐसे अभ्यर्थी, जो सामान्य श्रेणी में भी अपनी योग्यता पूरी करते हैं, को पूरी तरह भर्ती प्रक्रिया से बाहर करना न केवल उनके आरक्षण के अधिकार का हनन है, बल्कि उनके साथ घोर अन्याय भी है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग की है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) पीजीटी भर्ती प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए/बीसी-बी) के सभी योग्य अभ्यर्थियों की मांग पर सकारात्मक समाधान निकाले। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि एचपीएससी हरियाणा की नौकरियां -हरियाणा से बाहर देने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि इससे पहले बिजली विभाग(एचपीयू) की एई/एसडीओ की भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सामान्य वर्ग के बुलाए गए 214 अभ्यर्थियों में सिर्फ 29 हरियाणा के थे। सांसद ने कहा कि एक तरफ प्रदेश का नौजवान डंकी से पलायन कर रहा है, दूसरी ओर भाजपा सरकार नौकरियों का पलायन प्रदेश से बाहर कर रही है।
एचपीएससी पीजीटी भर्ती के अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुलाकात की। जिसमें सुशील सोनी, अशोक कुमार, सुधीर, पल्लवी, रंजन, धर्मवीर, राकेश शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एचपीएससी ने 23 जुलाई 2024 को विज्ञापन संख्या 18 से 37/2024 के अंतर्गत पीजीटी के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ की थी, जिसकी अंतिम तिथि पहले 14 अगस्त 2024 और बाद में बढ़ाकर 20 अगस्त 2024 की गई। इस भर्ती के तहत सभी अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए बीसी-ए/बीसी-बी प्रमाण पत्र मांगे गए, जो हरियाणा सरकार के दिनांक 16 जुलाई 2024 के पत्र के अनुसार होने थे, जिसमें क्रीमी लेयर की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की गई थी। विज्ञापन में प्रमाण पत्र की तिथि को लेकर स्पष्टता न होने के कारण अनेक अभ्यर्थियों ने 2024-25 के लिए वैध प्रमाण पत्र संलग्न किए, जो हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार 01/04/2024 से 31/03/2025 तक पूर्णतः मान्य थे। इसके बावजूद आयोग ने इन अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया, जो सरासर अन्याय है।
उन्होंने बताया कि कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो आरक्षित श्रेणी के साथ ही सामान्य श्रेणी की कट ऑफ से भी ज्यादा नंबर लेकर स्क्रीनिंग, विषय ज्ञान परीक्षा और साक्षात्कार सहित भर्ती के प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पार कर चुके हैं और पिछले एक वर्ष से नियुक्ति की प्रतीक्षा में हैं। इसका उदाहरण देते हुए कहा कि गणित विषय की अभ्यर्थी पल्लवी रानी को 80.45 नंबर मिले और सामान्य श्रेणी में कट ऑफ 69.13 होने के बावजूद पल्लवी रानी को जनरल श्रेणी से भी बाहर कर दिया गया। इसी तरह कई अभ्यर्थियों को भी आरक्षित श्रेणी के प्रमाण पत्र के नाम पर सामान्य श्रेणी से भी बाहर कर दिया गया। सांसद ने कहा कि इतना ही नहीं, पिछली भर्ती प्रक्रियाओं में - यहां तक कि विधानसभा चुनाव से पहले हुई भर्तियों में भी एचपीएससी ने साक्षात्कार के समय नये प्रमाण पत्र स्वीकार कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी थी। दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल उठाया कि यदि उस समय नियमों में लचीलापन संभव था, तो अब पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव क्यों किया गया?
Girish Saini 

