सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना के लिए एमडीयू और बेसिल के बीच हुआ एमओयू
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में सामुदायिक रेडियो स्टेशन (सीआरएस) का प्रसारण का रास्ता प्रशस्त करने के उद्देश्य से मदवि तथा ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के मध्य करार (एमओयू) हुआ।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की उपस्थिति में कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने एमडीयू की ओर से तथा बेसिल की ओर से उप महाप्रबंधक खुशविंदर सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, डीन (आर एंड डी) प्रो. हरीश दूरेजा, डीन (मानविकी) तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बेसिल की ओर से खुशविंदर सिंह ने इस एमओयू प्रोजेक्ट की जानकारी दी। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा टीवी/रेडियो स्टूडियो समन्वयक डॉ. नवीन कुमार ने इस कार्य बारे ब्रीफिंग दी।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि ये सामुदायिक रेडियो जनता की आवाज बनेगा, जो विवि को स्थानीय समुदायों, विद्यार्थियों, किसानों और हरियाणा के नागरिकों से जोड़ेगा। यह परियोजना निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाएगी ताकि 26 जनवरी 2026 तक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का प्रसारण प्रारंभ किया जा सके। इस परियोजना के अंतर्गत आधुनिक उपकरणों, डिजिटल ऑडियो वर्क स्टेशनों तथा पेशेवर स्तर की प्रसारण प्रणालियों से युक्त एक अत्याधुनिक स्टूडियो की स्थापना की जाएगी।
इस दौरान बेसिल के परियोजना प्रबंधक मुकुल कुमार, पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक सुनित मुखर्जी सहित खैराती लाल व अमित कुमार मौजूद रहे।
Girish Saini 

